BRABU : रूसी भाषा की पढ़ाई से रोजगार के बेहतर अवसर, यहां करें आवेदन 

626   0
TrendingEducation
Education Desk| Muzaffarpur
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी रशियन विभाग में संचालित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 10 जुलाई तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिव्यम प्रकाश ने बताया कि रूसी भाषा सीखने के बाद छात्र-छात्राओं को रक्षा क्षेत्र में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना, ब्रह्मोस, एचएएल, सरकारी क्षेत्र में विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, पर्यटन, वस्त्र मंत्रालय, मझगांव डॉक, गोवा शिपयार्ड, तकनीकी और व्यापार क्षेत्र में गूगल, ओरैकल, विप्रो, यूट्यूब, एक्सेंचर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार का मौका मिल सकता है। वहीं शैक्षणिक क्षेत्र में स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में शिक्षक व प्राध्यापक बनने, अंतरराष्ट्रीय नौकरियाें में रूस, अमेरिका, यूरोप के विभिन्न देशों में कार्य के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 

सर्टिफकेट कोर्स के लिए यह होनी चाहिए योग्यता : 

1. साइंस, आर्टस या कॉमर्स में से किसी स्ट्रीम से इंटर उत्तीर्ण होना चाहिए। 

2. कोर्स एक वर्ष का है। सेमेस्टर सिस्टम में इसका संचालन किया जाता है। कुल दो परीक्षाएं होंगी। 

3. 1250 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस देना होगा। 

4. किसी अन्य कोर्स में नामांकित विद्यार्थी भी इसमें दाखिला ले सकते हैं। 

5. कक्षाओं का संचालन दोपहर और शाम में किया जाता है। 

डिप्लोमा कोर्स के लिए यह होनी चाहिए योग्यता : 

1.बीए, बीएससी, बीकॉम किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 

2. कोर्स दो वर्ष का है। सेमेस्टर सिस्टम में संचालन होता है। कुल चार परीक्षाएं होंगी। 

3. प्रति सेमेस्टर 1500 रुपये फीस देना होगा। 

4. बुनियादी से लेकर मध्य स्तर तक की जानकारी दी जाएगी। 

5. आधिकारिक वेबसाइट https://brabu.ac.in/ 


रूसी भाषा दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक : 
रूसी भाषा दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है. यह संयुक्त राष्ट्र व शंघाई सहयोग संगठन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की आधिकारिक भाषा भी है. उन्होंने कहा कि यदि आप रूस में उच्च शिक्षा (चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि) प्राप्त करना चाहते हैं. साथ ही रक्षा या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी, प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कॅरियर या रूसी साहित्य और संस्कृति में रुचि रखते हैं तो यह पाठ्यक्रम आपके लिए अत्यंत उपयोगी है.