वन महोत्सव माह का शुभारंभ, जानिए क्या रहा खास 

402   0
My City
News Desk| Muzaffarpur 
वसुधा कल्याण आश्रम के प्रकृति संरक्षण-संवर्धन संबंधी प्रकोष्ठ ‘श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् एवं वरुणाराधना’ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर ‘वन महोत्सव माह’ का शुभारंभ किया गया। आगामी एक माह तक चलने वाले इस माह का आरंभ रामदयालु सिंह महाविद्यालय के प्रांगण से किया गया। गुरु मां मनोरमा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता सिंह व आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधा लगाकर इसकी विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर आचार्य पावन महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं दी।कहा कि मानवजाति के लिए प्रकृति से उत्तम गुरु कोई नहीं है। प्रकृति अपने शुभ आवरण में हमें निरंतर धैर्य, नीति, क्षमता, शक्ति, शांति, समता, सहिष्णुता, प्राण एवं प्रज्ञा का बोध प्रदान करती रहती है अतः हम सभी को प्रकृति के द्वारा प्रदान किए गए आवरण (पर्यावरण) को अपने अनैतिक आचरण से मुक्त रखते हुए उसकी अक्षुण्णता एवं शुभता का ध्यान रखना चाहिए।

प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं से अपील किया कि सभी अपने जन्मदिवस को कम से कम एक पौधा लगाकर मनाएं। इस अवसर पर संस्था की मातृ शाखा ‘मैत्रेयी संघ’ की अध्यक्षा डॉ.अंजली स्वरूप, बिहार प्रदेश अध्यक्षा डॉ.श्वेता, आरोग्यम के अध्यक्ष डॉ.कौटिल्य स्वरूप, आरोग्यम बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विशाल कुमार, श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् के अध्यक्ष देवेश्वर कुमार, डॉ रजनीकांत पाण्डेय, डॉ रविशंकर कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, मनीष कुमार, राजकुमार, गौरव रंजन, संजीत कुमार, अरुण कुमार मुन्ना,  गुंजन राकेश, रमेश कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।