EducationMy City
News Desk| Muzaffarpur
राज्य संघ के आह्वान पर शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मुजफ्फरपुर के बैनर तले नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों के 30 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर मशाल जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने किया। सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन से होकर जुलूस समाहरनालय पहुंचा।
वेतन निर्धारण और सेवा निरंतरता नहीं होने से चिंतित हैं शिक्षक
जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में निहित प्रावधान के बावजूद लगातार 20 वर्षों से भी अधिक समय से राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक स्नातक ग्रेड एवं कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावयूद शिक्षकों को राज्यकर्मी सहायक शिक्षक न बनाकर नए किश्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है। अबतक वेतन निर्धारण नहीं होने व सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित हैं। वहीं एक ही विद्यालय में शिक्षण कार्य करनेवाले नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के वेतनमान एवं सुविधाओं में भारी विषमता है जिसका दुष्प्रभाव शिक्षकों के शिक्षण कौशल पर पढ़ना स्वाभाविक है। सक्षमता पास शिक्षकों का वेतन 50हजार के बदले 35000दिया जा रहा है जो नाइंसाफी है।
30 जुलाई को पटना में करेंगे आक्राेशपूर्ण प्रदर्शन
शिक्षकों के साथ हो रहे नाइंसाफी के खिलाफ और अपने 30 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य व्यापी आह्वान पर 22 जुलाई 2025 को मॉनसून सत्र में गर्दनीबाग पटना में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
जुलूस में इनकी रही भागीदारी :
जुलूस में श्रीकांत राय,राजेश कुमार राय,उमाशंकर प्रसाद, सैयद अली इमाम,विनय कुमार द्विवेदी,विद्यानंद कुमार,रमेश कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार वर्मा,रेवती रमन, हरि पासवान,राकेश कुमार,अशोक कुमार राय, नवनीत कुमार,सुबोध राय, नागेंद्र सहनी,शंभू राय,रामदयाल राय,अमीर हैदर अली,उमाशंकर सिंह,संतोष कुमार सिंह,दिनेश रजक,प्रियदर्शी कुमार,प्रभात कुमार यादव,पंकज कुमार,ददन कुमार,जगन्नाथ महतो,शंकर राय,अजीत कुमार,सुधीर कुमार,धनंजय कुमार,मो.सिराजुद्दीन,मनोज कुमार श्रीवास्तव,राजू चौधरी,सुनील कुमार, फुलजहां परवीन, रीना कुमारी,अनंत कुमार,सुरेश राम,मो.गुफरान,रश्मि जायसवाल,कनक कुमारी, नवीन कुमार यादव,ललन मंडल, सुरेश कुमार,मो. इफ्तेखार सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए ।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.