Welcome in School : गर्मी छुट्टी के बाद खुले स्कूल तो इस अंदाज में हुआ बच्चों का स्वागत
EDUCATION DESK| MUZAFFARPUR
गर्मी की छुट्टी रविवार को समाप्त हो गयी। इसके साथ ही जिले समेत प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूल सोमवार से खुल गये। शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। कहीं तिलक लगाकर आरती उतारी गयी तो कहीं बच्चों को फूल और चॉकलेट दिया गया।
सरैयागंज स्थित आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में वर्ग शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापक डॉ.मनोज कुमार ने भी बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 08-B की वर्ग शिक्षक रम्भा कुमारी, वर्ग 08-A के वर्ग शिक्षक सुबोध कुमार रजक, वर्ग 07-A के वर्ग शिक्षक संजीव कुमार, वर्ग 06 -A, B की वर्ग शिक्षक स्मृति, वर्ग 05 के वर्ग शिक्षक दीपक कुमार झा, वर्ग 04 की वर्ग शिक्षक पुष्पांजलि प्रिया, वर्ग 03 की वर्ग शिक्षक लीली कुमारी, वर्ग 02के वर्ग शिक्षक मो.जावेद आलम व वर्ग 01 की वर्ग शिक्षक तरन्नुम प्रवीण ने छात्रों को सम्मानित किया।
विधालय के प्रधानाध्यापक डॉ मनोज कुमार व वरीय शिक्षक सुनील कुमार पांडेय ने सभी वर्ग के छात्रों को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी के दौरान विद्यालय की ओर से दिए गए गृह पूर्ण करने की जानकारी ली। बच्चों ने उन्हें बताया कि गृहकार्य बेहतर तरीके से पूर्ण किया है। इसपर शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.