Politocal Desk| बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनैतिक गलियारों में बैठकों, बयानों , चुनावी रैली, और रणनीतियों की चहल-पहल अब हर गली गाँव तक पहुंचने लगी हैं दिलचस्प बात ये है की प्रशांत और चिराग जैसे नए खिलाड़ी पहली बार चुनावी मैदान मे पूरी तरह रंगने को तैयार है जहाँ एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, वहीं BJP ने चुनावी प्रचार के लिए वार रूम तैयार कर लिया है।
चिराग की चाल: “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” बिहार की राजनीति में इस वक़्त सबसे बड़ा सवाल यही है — "चिराग पासवान ने ये दांव क्यों चला?"इस बीच चिराग पासवान ने 243 सीटों पर अकेले लड़ने की बात कहकर चुनावी मैदान मे सियासी तूफान ला दिया है। उन्होंने अपने बयानों से यह स्पष्ट कर दिया है कि LJP (RV) अब किसी गठबंधन की मोहताज नहीं, जहां एक ओर JDU और BJP आपसी तालमेल में व्यस्त हैं, वहीं चिराग ने साफ कर दिया कि LJP (रामविलास) अब किसी के पीछे चलने वाली पार्टी नहीं, बल्कि “फ्रंट फुट पर खेलने वाला खिलाड़ी” है। “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को लेकर उनका विजन पुरा क्लीयर है।
PK का मास्टरस्ट्रोक राजनीति के 'चाणक्य' माने जाने वाले PK ने इस बार खुद को जनसुराज के ज़रिए खुद को राजनीतिक खिलाड़ी के रूप में पेश किया है जहाँ पुराने नेता मंच से वादे कर रहे है तो । PK गांव की पगडंडियों पर चलकर लोगों के दर्द को समझ रहे हैं। अब ये दर्द बदलाव मे बदलता है की नही ये देखना दिलचस्प होगा। इसी बीच PK का बयान जिसने सियासी तापमान बढ़ाया:"बिहार में विकास केवल भाषणों में हुआ है, ज़मीन पर नहीं। इस बार चुनाव नेताओं के लिए नहीं, जनता के लिए होगा।"
बीजेपी का वार रूम एक्टिव बिहार की सियासत में जैसे-जैसे चुनावी तापमान बढ़ रहा है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति का सबसे बड़ा अस्त्र निकाल लिया है — "वार रूम"।“बीजेपी का वार रूम अब पार्टी ऑफिस नहीं, चुनावी युद्ध का कमांड सेंटर बन चुका है — जहां हर साजिश, हर जवाब और हर पोस्ट प्लान होकर निकलता है।”
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.