Crime
News Desk| Samastipur
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौक स्थित कृष्णा हाई स्कूल के सामने अपराधियों ने गुरुवार की शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने सब्जी हाट में बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी रामनंदन राय के पुत्र सुमित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार उर्फ महाकाल के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि युवक सब्जी लेने बाजार गया था। उसके साथ पड़ोसी आलोक कुमार भी था। मृतक सुमित को पुलिस ने गत वर्ष मई महीने में जितवारपुर चौथ में हुई किसान हरिश्चंद्र की हत्या में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीन महीने पहले ही वह बेल पर छूटकर वापस आया था।
नए एसपी के आने के बाद भी जिले में लगातारअपराध में वृद्धि हो रही है। कुछ दिनों पहले ही मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.