मुजफ्फरपुर। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय और प्रॉक्टर प्रो.बीएस राय के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। विश्वविद्यालय के ही परीक्षा नियंत्रक डाॅ.सुबालाल पासवान ने यह आरोप लगाया है। डॉ.पासवान ने इसको लेकर एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। कहा है कि कुलपति अक्सर जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करते हैं। जब वे परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर कुलपति के कार्यालय में गये थे तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। प्रॉक्टर ने धमकी भी दी। उन्होंने डिप्टी कंट्रोलर के खिलाफ अवैध उगाही का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवई की जाएगी।
इधर, कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने कहा कि कंट्रोलर ने जिस तिथि का जिक्र आवेदन में किया है। उस दिन वे कार्यालय गए ही नहीं थे। सीसीटीवी का प्रमाण भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि राजभवन का स्पष्ट निर्देश है कि बिना कुलपति काे संज्ञान में दिए कोई शिकायत सीधे राजभवन को नहीं भेजी जा सकती। ऐसे में राजभवन के आदेश की अवहेलना और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के भीतर यदि वे अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रॉक्टर प्रो.बीएस राय का कहना है कि वे 11 जून से ही छुट्टी पर हैं। ऐसे में उनपर निराधार आरोप लगाया जा रहा है।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.