स्थापना दिवस समारोह : आरडीएस कॉलेज का गौरवशाली इतिहास : कुलपति 

236   0
EducationMy City

News Desk| Muzaffarpur 

रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 77वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सह अध्यक्ष बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि रामदयालु सिंह कॉलेज का इतिहास गौरवशाली है। आगे इसका भविष्य स्वर्णिम होगा। विगत 77 वर्षों के दौरान कॉलेज ने एकेडमिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के साथ-साथ चहुंमुखी विकास किया है। इसमें यहां के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की महती भूमिका है। यहां के शिक्षक शोध कार्यों में गहरी रुचि ले रहे हैं। शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों के सामूहिक सहयोग से विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में बदलाव आया है।कहा कि  रामदयालू बाबू ने जिस शिद्दत से इस कॉलेज को सींचा है उसे हम सबों को मिलकर आगे बढ़ाना है।

प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने सभी अतिथियों, पूर्व प्राचार्य, विश्वविद्यालय पदाधिकारी व सेवानिवृत्ति शिक्षकों को अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया. कहा कि सब के सहयोग और प्रेरणा से यह महाविद्यालय सभी क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। यहां के शिक्षक शोध एवं प्रोजेक्ट कार्य में काफी बेहतर कर रहे हैं। कर्मचारी एवं छात्रों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। आगे सबों के प्रयास से कॉलेज ग्लोबल एकेडमिक ऊंचाई को प्राप्त करेगा। महाविद्यालय के इतिहास पर वर्तिका पत्रिका के संपादक डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता और डॉ नीलिमा झा ने प्रकाश डाला। कॉलेज के शिक्षकों की उपलब्धियां का डिजिटल प्रेजेंटेशन भी किया गया। महाविद्यालय की उपलब्धियों पर डॉ रजनीकांत पांडे ने जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा पाठक और डॉ नीरज कुमार मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजरी आनंद ने किया।


वर्तिका पत्रिका का विमोचन : 

कुलपति व अतिथियों ने महाविद्यालय की पत्रिका "वर्तिका" का विमोचन किया। साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी की पुस्तक भारतीय संघीय व्यवस्था: अतीत वर्तमान और भविष्य का भी कुलपति व प्राचार्य के हाथों लोकार्पण किया गया।


पुरस्कृत किए गए टॉपर्स छात्र-छात्राएं :

कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय के स्नातक व स्नातकोत्तर में तीस टॉपर छात्रों को सर्टिफिकेट, मेडल और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। एनसीसी और एनएसएस में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन :

स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कत्थक, गोदना गीत, शिव तांडव, विदेशिया नृत्य, सोलो डांस, समूह गीत आदि की प्रस्तुति नए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अक्षिता, आदित्य केशव, अंजलि, सृष्टि, पवन, गुंजा, शुभम, पलक आदि ने शानदार प्रस्तुति की। 

मौके पर ये रहे मौजूद : 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व कुलपति प्रो.प्रसून कुमार राय, पूर्व प्राचार्य डॉ बी के आजाद, प्राचार्य डॉ ममता रानी, प्राचार्य डॉ अमीता शर्मा, डॉ शरदेंदु शेखर, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ अरविंद कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ रामकुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, सीनेटर डॉ संजय कुमार सुमन, सीनेटर डॉ भरत भूषण,सिंडिकेट सदस्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ सौरभ राज, डॉ राकेश कुमार सिंह समेत पूर्ववर्ती छात्र, समाजसेवी, साहित्यकार, सीनेट व सिंडिकेट के सदस्य गण, कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक गण, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।