बाढ़ पूर्व तैयारी : तटबंधों की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में 12 स्थलों पर कराए गए कटाव निरोधक कार्य

110   0
My City
मुजफ्फरपुर। मानसून पूर्व संभावित बाढ़ से सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ सुरक्षा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर लिया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर जिले में विशेष रूप से तैयारी की जा रही है। मुजफ्फरपुर परिक्षेत्र में वर्ष 2025 के मानसून से पूर्व तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुल 12 स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य कराए गए हैं। यह सभी कार्य तिरहुत, बागमती एवं अन्य नदी तटबंधों पर बाढ़ से संभावित क्षति को न्यूनतम करने के लिए किए गए हैं।
इन कार्यों के अंतर्गत तिरहुत तटबंध के मानिकपुर गांव के निकट 25.12 किलोमीटर से 25.75 किमी. व 26.25 कि.मी. से 26.51 कि.मी. तक कटाव निरोधक कार्य, दरधा गांव में अखाराघाट डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बुढी गंडक तटबंध के पुराने क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत, नजीरपुर गांव के 1.00 किमी. तक एंटी इरोजन कार्य, बकुची, घोसौत, रघई, बेनीबाद, बलउर (निधि महादलित टोला एवं सती स्थल), चांदपुरा, पगा लक्ष्मी और जगनिया जैसे बागमती नदी तटीय गांवों में सुरक्षात्मक कार्य किए गए हैं।
इसके साथ ही विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। इसके माध्यम से आमजन बाढ़ से जुड़ी किसी भी आपात या असामान्य स्थिति की सूचना सीधे विभाग को दे सकते हैं। बाढ़ के दौरान तटबंधों में सीपेज, पाइपिंग, कटाव, क्षरण या किसी भी प्रकार की जानबूझकर की गई क्षति की सूचना तत्काल देने के लिए 24x7 कार्यरत टोल फ्री नंबर 1800-3456-145 तथा दूरभाष संख्या 0612-2206669 एवं 0612-2215850 उपलब्ध हैं। प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीमें सजगता से कार्य कर रही हैं। जल संसाधन विभाग ने राज्यवासियों से अपील किया है कि वे किसी भी प्रकार की आपदा से पूर्व सूचना देकर विभाग को सहयोग करें ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।