एनईपी-2020 में STEM शिक्षा पर जोर, मुजफ्फरपुर में शिक्षकों के लिए DLD कार्यक्रम का आयोजन

394   0
Education

मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर अत्यधिक जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स  मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को बैरिया स्थित संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में जिले का पहला DLD (डिजिटल लर्निंग एंड डेवलपमेंट) कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सैनिक स्कूल नालंदा के लाइफ साइंस विभागाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट के प्राचार्य डॉ.हिमांशु पांडेय और सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल बैरिया की प्राचार्य अल्का झा के समक्ष विभिन्न स्कूलों ने पहुंचे शिक्षकों ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को STEM और कौशल विषयों के प्रति प्रोत्साहित करना था। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजाइन थिंकिंग, गणित, विज्ञान परियोजना, रोबोटिक्स और कोडिंग जैसे उप-विषयों पर कार्यक्रम में 40 प्रतिभागी शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, मदर टेरेसा विद्यापीठ, संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संत जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल और सेक्रेड हार्ट विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया।


एनईपी-2020 में STEM शिक्षा को बढ़ावा देने पर अत्यधिक जोर : 

नॉर्दर्न सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि एनईपी 2020 में STEM शिक्षा को बढ़ावा देने पर अत्यधिक जोर दिया गया है, जिसे शिक्षकों को पहले समझने और सीखने की आवश्यकता है। डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. हिमांशु पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी की प्रस्तुतियाँ सराहनीय थीं, लेकिन उन्हें मौलिकता पर केंद्रित करने की आवश्यकता है। डिप्टी डीटीसी विनीता कुमारी ने लीड स्कूल के प्राचार्य और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
नसरीन और चंदा सिंह सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता :

मदर टेरेसा विद्यापीठ की नसरीन परवीन और संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की टीजीटी विज्ञान शिक्षक चंदा सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता के रूप में चुना गया। विनीता कुमारी ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों का नाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सीबीएसई पटना को भेजा जाएगा। कार्यक्रम का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य अल्का झा ने किया, जबकि संचालन वंदना गुप्ता और आलोक कुमार ने किया। यह कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में STEM शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।